बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित कर्यक्रम के तहत] मंत्री गणेश जोशी ने. सही पोषण को लेकर दिलाई लोगों को शपथ “सही पोषण देश रोशन” का लगवाया नारा

0 0
Read Time:3 Minute, 30 Second

देहरादून: बाल विकास परियोजना के तहत बुद्धवार को राजपुर के दून विहार राधाकृष्ण मंदिर में पोषण अभियान और महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग करते हुए आयोजन में शामिल लोगों को पोषण की शपथ दिलवाई। साथ ही “सही पोषण देश रोशन” का नारा भी लगवाया। वहीं बाल विकास अधिकारी के द्वारा पोषण के पांच सूत्रों की जानकारी दी गयी।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने सभी महिलाओं को विभाग के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यकर्मो के माध्यम से जानकारी को सही से प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। ताकि क्षेत्र का कोई भी लाभान्वित होने वाला व्यक्ति योजनाओं की प्राप्ति से वंचित न रह पाए। उन्होंने विभागीय योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में भी लोगों को सुक्ष्म रुप से अवगत करवाया। उन्होंने पोषण की शपथ दिलवाने के साथ सही पोषण देश रोशन का नारा भी लगवाया

इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के 5 कुपोषित बच्चों को स्वच्छता किट वितरित करने के साथ 40 धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा ने पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम के बारे में विधिवत जानकारी के साथ पोषण के पांच सूत्रों की जानकारी दी। वहीं महिलाओं को पौष्टिक आहार व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी दी।

क्षेत्रीय सुपरवाइजर कंचन पंवार ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पीएमएमवीवाई की जानकारी दी। महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी ने महिलाओं को योजनाओं की जानकारी के लिए वन स्टॉप सेण्टर और राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181 आदि की जानकारी दी।

तो वहीं इस अवसर पर पूनम नौटियाल मंडल अध्यक्ष ने सभी लोगों को योजना का लाभ प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों के लिए, उनसे संपर्क करने की जानकारी दी।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा उपाध्यक्षा निशा शर्मा, पार्षद संजय नौटियाल, कमल थापा, चुन्नीलाल,,योगेश, विजय शर्मा व क्षेत्र की समस्त आगंनवाडी कार्यकर्ती उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %