टी-20 वर्ल्ड कप: जानिए खिताब जीतने वाली टीम को मिली कितनी राशि

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

देहरादून: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया और साथ ही प्राइज मनी के रूप में 12 करोड़ रूपये भी। इस बार कुल प्राइज मनी लगभग 42 करोड़ रूपये थीI

खिताबी जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्राइज मनी के रूप में 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 12 करोड़ रुपये) दिए गए। वहीं, उपविजेता न्यूजीलैंड के खाते में 8 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 6 करोड़ रुपये) बतौर इनामी राशि आए। सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली दो अन्य टीमों इंग्लैंड और पाकिस्तान को 4-4 लाख अमेरिकी डॉलर ( लगभग 3 करोड़ रुपये) की राशि मिली है।

विदित रहे कि इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लिया था। आठ टीमों ने टूर्नामेंट के सुपर-12 दौर के लिए सीधे क्वालीफाई किया था जबकि 8 अन्य टीमें क्वालीफायर मुकाबलों में आमने-सामने थीं। ऐसे मेंआईसीसी ने सुपर 12 स्टेज के बाद हर जीत पर टीमों को बोनस देने का फैसला किया था। सुपर 12 दौर के बाद बाहर होने वाली प्रत्येक टीमों के खाते में 70 हजार डॉलर आए हैं।इस हिसाब से भारतीय टीम के खाते में 70 हजार डॉलर यानी तकरीबन 51 लाख रुपये की राशि आई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %