आरएसएस प्रमुख ने लगाई गंगा में आस्था की डूबकी

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

-विश्व गुरु बनने की राह पर है भारतः मोहन भागवत

हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं। बीते रोज उन्होंने गंगा किनारे बने तीन घाटों का लोकार्पण किया था। साथ ही साधु-संतों की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। सोमवार सुबह भी मोहन भागवत हर की पैड़ी और ब्रह्मकुंड पहुंचे। उन्होंने गंगा में स्नान किया।

साथ ही मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देश की उन्नति की कामना की। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। क्योंकि, आज कई देश भारत की ओर देख रहे हैं। भारत ने अपना लोहा विश्व पटल पर मनवाया है। चाहे कोरोना वैक्सीन को लेकर हो या अन्य विकास कार्य आज भारत महाशक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहा है।

मोहन भागवत ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की। साथ ही कहा कि सभी को पर्यावरण को बचाने में सहयोग करना चाहिए। क्योंकि, जब पर्यावरण बचेगा, तभी देश उन्नति करेगा। वहीं, उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह भी दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %