कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते विधानसभा चुनावों को लेकर पैदा हुई संशय की स्थिति

0 0
Read Time:1 Minute, 25 Second

देहरादून: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है। यदि कोरोना इसी प्रकार बढ़ता रहा तो चुनाव को पीछे कराने को लेकर निर्वाचन आयोग भी सभी संभावनाओं पर विचार कर रहा है।

जनवरी द्वितीय सप्ताह में उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की अधिसूचना होने की संभावना रही थी, लेकिन कोरोनावायरस की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है उसको देखते हुए विपरीत स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। जिसके चलते बुधवार को निर्वाचन आयोग एक प्रेस वार्ता भी आयोजित कर रहा है। तथा उन सभी संभावनाओं पर विचार कर रहा है जिससे चुनाव के दौरान कोरोनावायरस से निपटा जा सके। निर्वाचन आयोग की ओर से यह भी संभावना है कि वह रैलियों व मतदान के लिए गाइडलाइन जारी कर सकता है। जिस पर रैलियों में प्रतिबंध लगाना जैसे कठोर निर्णय भी शामिल हो सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %