विधानसभा सत्र के दोनों दिन, उत्तराखंड क्रांति दल करेगा. गैरसैण मे उपवास: काशी सिंह ऐरी

0 0
Read Time:3 Minute, 30 Second

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को सम्बोधित कियाI उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपतियों के बंटवारे पर भी सवाल खड़े किये। वहीं कृषि कानूनों की वापसी को किसानों की बड़ी जीत बताया

इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल महिलाओं के अधिकारों एवं उनको रोजगार मुहैया कराने,पुरानी पेंशन लागू करने,समस्त सरकारी विभागों के सविंदा कर्मियों को नियमित करने, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए कटिबद्ध है|

ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के मुखिया परिसंपतियों के बटवारा को लेकर ढोंग कर रहे है, इनकी मंसा साफ नहीं है, जब राज्य का चुनाव आ रहा है जनता को बरगालने का काम परिसम्पतियों को लेकर भाजपा कर रही है, यू.पी. के मुखिया के साथ हल निकलने के लिए कमेठी बनाकर सयुक्त सर्वे करना आदि सब करना उत्तराखंड के जनता के साथ धोखा कर रही हैI

इस मौके पर उन्क़ृहोंने कृषि क़ानून को लेकर कहा कि इन क़ानूनों कि वापसी किसानों की जीत है, किसानों के लम्बे संघर्षो और आंदोलन के दौरान हुई शहादतों के कारण केंद्र सरकार मजबूर हुई|

उन्होंने कहा कि दल गैरसैण मे होने वाले विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले व दूसरे दिन दल जनपदों के मुख्यालयों मे राज्य के मुद्दों व विभिन्न मांगो को लेकर उपवास रखेगा, स्वयम ऐरी के नेतृत्व मे गैरसैण मे सत्र के दोनों दिन उपवास किया जाना है, ऐरी ने कहा कि दल के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी को सदस्य अभियान का प्रभारी बनाया गया था | सघन सदस्यता अभियान को तेजी के साथ हर बूथ तक ले जाने को लेकर आज ऐरी के द्वारा जनपदों के जिलाध्यक्ष जिसमे देहरादून महानगर अध्यक्ष दीपक रावत, परवादून के अध्यक्ष संजय डोभाल, पछवादून के जिलाध्यक्ष गणेश काला व जनपद टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत व डीडीहाट के लिए सदस्यता बुक सौपी गयी|जो हर बूथ तक पहुंचेंगे |

ऐरी ने कहा कि जनपदों के प्रभारी 5 दिसम्बर 2021 तक प्रत्याशियों की विधानसभावार सूची का पेनल बनाकर दल के संसदीय बोर्ड को भेजेंगे, जिसे दल तुरंत प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी |

प्रेस वार्ता मे बी डी रतूड़ी, चंद्रशेखर कापड़ी,ललित बिष्ट, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, शांति भट्ट,हेम पंत,राजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे| |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %