प्लाट दिलाने के नाम पर दस लाख रूपये की ठगी,मुकदमा दर्ज

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

देहरादून: एक व्यक्ति ने पहले उधार मांगकर पीडि़त के सात लाख रुपये हड़प लिए और फिर प्लाट दिलाने के नाम पर उससे 10 लाख ठग लिए। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मामले में दंपती समेत पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दीपक कुमार निवासी ग्राम घरगांव देवीखाल पौड़ी गढ़वाल ने डीजीपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दिलीप सिंह बिष्ट निवासी नारायण विहार कालोनी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उनके परिचित हैं। दिलीप ने किसी काम के लिए उनसे सात लाख रुपये उधार लिए थे। दिलीप ने उसे कहा कि वह धनराशि दो-तीन महीने में लौटा देगा।

इसी दौरान दुर्घटना में दीपक का हाथ टूट गया। दीपक ने जब दिलीप बिष्ट से रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने कुछ समय मांगा। आरोपित ने दीपक कुमार को बताया कि उसके दोस्त भूपेंद्र सिंह और सन्नी ने प्रेमनगर के ईष्ट होपटाउन क्षेत्र में प्लाटिंग की है। इसलिए वह उसे वहां एक प्लाट दिला देगा।

दीपक कुमार ने जब आरोपित दिलीप से रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने केवल चार लाख रुपये लौटाए और बाकी रकम लौटाने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपित दिलीप सिंह बिष्ट व उसकी पत्नी बबली बिष्ट निवासी नारायण विहार कालोनी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, भूपेंद्र सिंह व सन्नी शर्मा दोनों निवासी प्रेमनगर और कल्लू उर्फ भरत निवासी श्यामपुर अंबीवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %