कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

हरिद्वार : गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रहे औषधीय पादप महाकुम्भ में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के जाने-माने साहित्यकार व कवि के0एन0 दीवान, प्रो0 आर0सी0 दुबे, संकायाध्यक्ष, डा0 मीरा भारद्वाज, डा0 सुशील त्यागी, डा0 निशा शर्मा, डा0 आस्था त्रिपाठी, विकास नागर, अल्पना सुहासनी एवं रूपेश वैद्य ने काव्य पाठ किया तथा अपनी रचनाओं से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर उनकी तालियां बटोरी। वहीं वेबिनार के माध्यम से कनाडा से संदीप त्यागी ने भी कवि सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
आयोजन समिति के संयोजक डा0 सत्येन्द्र राजपूत ने कहा कि भेषज विज्ञान विभाग में औषधीय पादप महाकुम्भ के चलते कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कवि सम्मेलन भी उसी का हिस्सा है। कवि सम्मेलन के दौरान जहां कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों में नई ऊर्जा व चेतना का संचार किया, वहीं विभिन्न शोध प्रतिभागियों व विषय विशेषज्ञों ने भी काव्य पाठ कर अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को मंच के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन में नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित गुरुकुल के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %